आईपीएल में सट्टा चलाने वाला पार्षद पति साथी सहित गिरफ्तार

0
685

देहरादून। आईपीएल में आनलाइन सट्टा लगाने वाले पार्षद पति सहित दो लोगों को पुलिस ने कल देर रात गिफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटाप, टी.वी., सैटअप बाक्स मोबाइल फोन व हजारों की नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एस.ओ.जी (देहात) व कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट में कुछ लोग आइपीएल पर आनलाइन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम ने मौके पर पहंुच कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनके नाम विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर, बाल्मीकि बस्ती व मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी आदर्शग्राम, ऋषिकेश बताये जा रहे है। पुलिस ने उनके कब्जे से लेपटॉप,एल.ई.डी. टीवी मय रिमोट, सैटअप बाक्स मय एडॉप्टर, सटृा रजिस्टर मय 2 पैन, 5 मोबाईल फोन व 3450 रूपये की नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी विजेन्द्र पार्षद पति बताया जा रहा है। जिसने पूछताछ में बताया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर मेरी कपड़े की दुकान है। लोक डाउन रहने के कारण मुझे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है। कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने ऑनलाइन सटृे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू—ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सटृा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। जिसका विवरण मेरे द्वारा एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है। मैंने एक सप्ताह पूर्व से ही यह काम शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here