- तमंचा व कारतूस बरामद
हरिद्वार। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होना एक युवक को मंहगा पड़ गया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुड़की क्षेत्र में ग्राम जलालपुर निवासी मोहम्मद माजिद का सोशल मिडिया पर अवैध अस्लाहो के साथ विडियो वायरल हो रहा था जिस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद माजिद को नन्दा कालोनी अण्डरपास से तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।