पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पाएं मुफ्त बिजली एवं सब्सिडी

0
100

ऋषिकेश। भारतीय डाकघर विभाग एवं नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के समन्वय से संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से प्रदेश का हर घर अब रोशन होगा।
उत्तराखंड डाक विभाग के पत्रवाहकों एवं फील्ड स्टाफ द्वारा घर—घर जाकर लोगों को इस योजना हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत 1 किलो वाट से 3 किलो वाट क्षमता सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल एक दिन में लगभग 4 से 5.5 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है। सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का विवरण खपत प्रतिमाह 0—150 यूनिट 1—2 केवी सौर योजना की क्षमता पर 30000 से 60000 तक की सब्सिडी मिलेगी। 150—300 यूनिट मासिक बिजली की खपत पर, सौर योजना की क्षमता 2—3 केवी पर 60000 से 78000 की सब्सिडी मिलेगी । और प्रतिमाह 300 से अधिक यूनिट खपत पर 3 केवी से अधिक सौर योजना की क्षमता पर 78,000 सब्सिडी मिलेगी।
डाकघर ऋषिकेश के पोस्ट मास्टर आर डी रतूड़ी , डिप्टी पोस्ट मास्टर के के एस यादव, ओर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव कृष्ण गोपाल ने संयुक्त रूप से लोगों से मुक्ति योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति हमारे डाकघर में आवेदन कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने यह बताया कि देश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इन घरों को 300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here