ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में लगी आग, मचा हड़कंप

0
163

देहरादून। ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना क्षेत्र के नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। उस वक्त सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व डीडीआरए के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार रात 7.30 बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी—15 सुरंग के एक किलोमीटर के शुरुआती हिस्से में कुछ केमिकल सामान रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई। वहां पर मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, परंतु आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं, जिससे उसपर काबू पाना मुश्किल गया। जिसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही आठ बजे के आसपास एसडीआरएफ व डीडीआरएफ का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया। दल ने मशक्कत के बाद आग को बुझाया और वहां फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केमिकल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here