फिल्मों के माध्यम से मनी लॉंन्डरिंग में कथित प्रोड्यूसर सहित दो गिरफ्तार

0
530

देहरादून। एसटीएफ व साइबर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए फिल्मों के माध्यम से संचालित मनी लॉन्डरिंग करने वाले कथित प्रॉडूसर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम व अन्य सामान बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार हाल निवासी जनपद देहरादून के साथ अज्ञात लोगो द्वारा आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी जीएलसी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी की फर्जी साइट बनाकर पीडित से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर ऑनलाईन ट्रेडिंग में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर पीडित से 15,00,000 रुपये ( पन्द्रह लाख रुपये) की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा आरोपियों द्वारा पीडित से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि ठगों द्वारा अपने विदेशी साथी कम्बडिया व हागंकाग निवासी के साथ मिलकर फर्जी वैबसाईट बनाकर वादी मुकदमा को सोना , मसाले व शराब की ऑनलाईन कारोबार का झांसा देकर धोखाधडी की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से जांच में पहली बार उत्तराखण्ड़ राज्य में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से मनी लॉंडरिंग का राष्ट्रीय स्तर के तथ्य उजागर किये है। इसी आधार पर दो संदिग्ध लोगोें को कल रात भोपाल से एस०टी०एफ० की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लगभग दो दर्जन बैंक एटीएम कार्ड प्राप्त हुए जिनमें अनुमानित लगभग 15 लाख की धनराशि को फ्रीज किया गया तथा एक लग्जरी गाड़ी (अनुमानित कीमत २१ लाख रुपये) को भी मुकदमें में जब्त किया गया। पूछताछ पर महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त हुयी कि ठगोंं द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दर्जनों फर्जी बैंक खाते खुलवाये जाते थे तथा भारत से धनराशि इस एवज में भेजी जाती थी कि विदेशी फिल्मों को भारत में प्रसारित करने हेतु झूठे दस्तावेज बनाये जाते थे। भोपाल से गिरफ्तार ठग द्वारा धनराशि को आगे भारत से बाहर भेजा गया। गिरफ्तार ठग द्वारा विदेशी फिल्मों को भारत में प्रसारित करनें हेतु भारत से बाहर पैसा भेजा जाता था । इस सम्बंध में स्टेट बैंक ऑफ मॉरीसस से प्राप्त दस्तावेजो के विश्लेषण से प्रथम दृष्टया हवाला ट्रांजेक्शन/ मनीलॉंडरिंग की पुष्टि हुई । गिरफ्तार संदिग्ध रचित शर्मा द्वारा दो फिल्में फरेब व एवं लाइफ इन मुम्बई प्रॉडूस की गई है। दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुरेश यादव निवासी अवधपुरी भोपाल बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here