फर्जी आयकर विभाग का छापा, 5 गिरफ्तार

0
622

देहरादून। स्पेशल—26 की तर्ज पर कल देर रात तीर्थनगरी ऋषिकेश में फर्जी आयकर विभाग द्वारा एक घर में छापेमारी की गयी। हालांकि शक होने पर स्थानीय लोगों ने चार फर्जी आयकर अधिकारियों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में कुछ लोग नगदी व ज्वैलरी लेकर फरार होने में कामयाब रहे। जिनमें से एक और व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में आ चुका है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात शहर के मानवेंद्र नगर स्थित एक मकान पर फर्जी आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गयी। बताया जा रहा है कि छापेमारी करने पहुंचे लोग इस तरह का व्यवहार कर रहे थे कि गृह स्वामी संदीप को वह असली आयकर विभाग के अधिकारी लगे। आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और उनमें से कुछ लोगों को इन आयकर अधिकारियों शक हुआ। जिस पर उन्होने उनसे पूछताछ की। भीड़ बढ़ती देख फर्जी आयकर अधिकारी वहंा से भागने लगे। जिस पर लोगों ने उनमें से चार व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि इस दौरान तीन लोग नगदी व ज्वैलरी सहित फरार होने में सफल रहे। हालांकि फरार लोगों में से एक व्यक्ति को बाद में पकड़ लिये जाने की बात कही जा रही है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी 5 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बने यह लोग दिल्ली से आये थे। बहरहाल पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here