मैं 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा : अखिलेश यादव

0
54


नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार 2 जुलाई को लोकसभा में बोलते हुए ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें ईवीएम पर कभी भरोसा नहीं था और ना ही कभी होगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव जीत जाएगी तो भी उनको ईवीएम पर भरोसा नहीं होने वाला है। ईवीएम पर अखिलेश यादव ने कहा, ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा। मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी भरोसा नहीं होगा। ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। अखिलेश यादव ने कहा, मैं आचार संहिता जब लागू हुआ तो, मैंने देखा कि कुछ लोगों पर मेहरबान रही सरकार और कमीशन भी। लेकिन कहीं न कहीं उस संस्था पर भी आरोप लगाया है। इसलिए अगर वो संस्था निष्पक्ष होगा तो, हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। ईवीएम पर मुझे भरोसा नहीं है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर, ईवीएम हटाने का काम करेंगे। जब तक ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं होगा…हम समाजवादी लोग उसपर अड़े रहेंगे।” लोकसभा में बोलते हुए सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं। हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते। जब इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू नहीं की गई है। बागवानी फसलों को भी एमएसपी दिया जाना चाहिए।” अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here