चुनाव आयोग का बड़ा एक्शनः उत्तराखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश

0
627

नई दिल्ली/देहरादून। चुनाव आयोग ने आम चुनाव के लिए पहला नोटिफिकेशन जारी करने से पहले आज बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का आदेश दिया गया है।
लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही चुनाव आयोग एक्शन के मोड में आ गया है। चुनाव आयोग द्वारा आज बड़ी कार्यवाही करते हुए उत्तराखण्ड सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी कर दिये है। जिन राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा गृह सचिवों को हटाने के आदेश किये गये है उनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। उत्तराखण्ड में गृह सचिव की जिम्मेदारी श्ौलेश बगौली निभा रही थे। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस डीजीपी को भी हटाने के आदेश दिए गये है।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा बीते शनिवार को देश भर में 2024 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बजा दिया गया है। इसके साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में करीब ढाई माह तक चलने वाले इस चुनावी महापर्व की शुरूआत हो चुकी है। लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणो में चुनाव होगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का 7 मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवे चरण का 20 मई को, छठे चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान 1 जून का होगा। जिसके नतीजे 4 जून को आयेगें। इस दौरान लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश और सिक्कम के विधानसभा के चुनावों का एलान भी किया गया है। जो कि पहले, चौथे, छठवें और सातवें चरण में कराये जायेंगे। उत्तराखण्ड की पांचों सीटों में प्रथम चरण यानि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए वोट डाले जायेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here