उच्च शिक्षा निदेशक ने किया धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर का औचक निरीक्षण

0
199

नरेंद्रनगर। आज उच्च शिक्षा निदेशक प्रो अंजू अग्रवाल द्वारा धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर का औचक निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय में आगमन पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक को पुष्प गुच्छ – स्मृति चिह्न और महाविद्यालय की पत्रिका ‘अभिव्यंजना ‘ प्रदान कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात निदेशक द्वारा उपस्थिति पंजिका तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नव प्रवेशार्थियों के लिए पंजीकरण की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है इसलिए प्रवेशार्थियों के अधिक से अधिक पंजीकरण हेतु प्रयास किया जाना चाहिए ।
निदेशक ने इस दौरान कला संकाय,विज्ञान संकाय ,वाणिज्य संकाय ,पत्रकारिता विभाग, पर्यटन अध्ययन , बी सी ए, बी बी ए विभागों का निरीक्षण के साथ ही महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों (छात्रावास व आई टी लैब)का भी निरीक्षण किया गया । तथा निर्माण एजेंसियों को नियत समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अग्रवाल ने महाविद्यालय के स्वच्छ परिसर , अकादमिक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here