डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा को बेस्ट साईबर कॉप का अवार्ड

0
685

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस के सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को बेस्ट साईबर कोप का अवार्ड मिलने पर डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी है।
नई दिल्ली में डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं डीसीएसआई एक्सीलेंस अवार्ड—2021 में देश से चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ साईबर कॉपस में उत्तराखंड को स्थान मिला है। विगत दिनों नई दिल्ली में चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें देश भर के सभी राज्यो के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
उत्तराखण्ड राज्य से अंकुश मिश्रा डिप्टी एसपी साइबर क्राईम स्पेशल टास्क फोर्स को प्रतिभाग व कार्यांे को प्रदर्शित किये जाने हेतु नामित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिनमें जूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ 3 मामलों का चयन कर अन्तिम सूची जारी की गयी। चयनित अन्तिम सूची में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड, आन्ध्रा पुलिस और सीआईडी कर्नाटका को स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें अंकुश मिश्रा डिप्टी एसपी साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन, एसटीएफ उत्तराखंड, कर्नाटक के डिप्टी एसपी केएन यशवंथा डिविजन क्रिमिनल इन्वेटीगेशन डिपार्टमेंट व आंध्रा प्रदेश से इंस्पेक्टर के. रमेश सीसीएस चित्तूर पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ साईबर कॉपस के रूप में सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here