डोभाल चौक में चली गोली प्रकरण : जाम लगाकर आरोपी के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की मांग

0
155

  • नेहरू ग्राम, डोभाल चौक से जोगीवाला तक विरोध में बाजार बंद

देहरादून। डोभाल चौक में सूदखोर के घर से चली गोलियों से एक की मौत व दो लोगों के घायल होने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी व भारद्वाज के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को लेकर महिलाओं ने धरना दिया। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा। नेहरू ग्राम, डोभाल चौक से जोगीवाला तक लोगों ने बाजार बंद कर विरोध दर्ज किया।


उल्लेखनीय है कि 16 जून की रात्रि में डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज के घर अपनी कार लेने पहुंचे युवक दीपक बडोला, उसके साथियों सुभाष क्षेत्री व मनोज नेगी पर भारद्वाज व उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। जिससे दीपक बडोला की मौत हो गयी थी तथा उसके दो साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी। आज यहां क्षेत्रीय लोग मृतक के मां पिता, पत्नी व बच्चों को लेकर चौक पर एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों ने सडक पर वाहन खडे करके जाम लगा दिया। वहीं महिलाओं ने भारद्वाज के घर के पास धरना देकर उसके अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही सीओ रायपुर अनिल जोशी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। वहीं क्षेत्रीय महिलाओं ने मृतक के पत्नी बच्चों के साथ भारद्वाज के घर के बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की है कि भारद्वाज के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाये उसके बाद ही धरना समाप्त होगा। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना पर आव्रQोश व्यक्त करते हुए नेहरू ग्राम, डोभाल चौक से लेकर जोगीवाला तक दुकानें बंद रखी और विरोध प्रदर्शन किया। धूप व गर्मी भी उनके विरोध को दबाने में नाकाम साबित हुई और लोग वहां पर डटे रहे। पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला गया। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here