कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती

0
119


नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर की हर महीने की पहली को तारीख को नई दरें तय होती हैं। इसी क्रम में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून की पहली तारीख को 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 72 रुपये तक की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद देशभर में नई कीमत आज से लागू हो गई हैं। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 69.50 रुपये कम होने के बाद ये अब 1676 रुपये का मिलेगा। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपये की कटौती ले बाद इसकी कीमत 1787 हो गई है। मुंबई में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपये की कमी की गई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 1629 हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 70.50 रुपये सस्ता मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 1840.50 रुपये हो गई है। मालूम हो, मई के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की कटौती की थी। वहीं, अप्रैल के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये कमी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here