ऋषिकेश एम्स से शुरू होगी देश की पहली हैली सेवाः सिंधिया

0
192
  • प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली मंजूरी
  • 150 किमी रेडियस में मिलेगी सुविधा

देहरादून। उत्तराखंडवासियों को जल्द ही हैली (हैली इमरजेंसी) सेवा उपलब्ध होने वाली है। केंद्रीय नागर विमानन उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा यह जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दी गई है।
सिंधिया ने प्रदेश के लोगों को इस हैली इमरजेंसी सेवा को दिए जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह सेवा शुरू कराना मेरी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अब यह मेरे डैशबोर्ड मेंं है बहुत जल्द यह सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक हेलीकॉप्टर हर वक्त ऋषिकेश एम्स में उपलब्ध रहेगा जो 150 किलोमीटर के रेडियस में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। किसी भी घटना दुर्घटना या आपदा के समय गंभीर रूप से घायलों को यथाशीघ्र उपचार के लिए जरूरी एम्स या अस्पताल पहुंचाने के लिए यह सेवा कार्य करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि हम लंबे समय से हैली इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे थे। अब इसकी मंजूरी मिल गई है। उन्होंने पीएम और केंद्रीय उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए कहा कि इस सेवा के शुरू हो जाने से राज्य के लोगों को समय पर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह सेवा पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध होगी इसका आधा खर्च उत्तराखंड शासन और आधा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। इस सेवा के शुरू होते ही उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां से हेम सेवा शुरू होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसके लिए केंद्रीय सरकार और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है उनका कहना है कि उत्तराखंड एक विषम परिस्थितियों वाला राज्य है। कई बार स्थिति और हालात ऐसे होते हैं जब किसी गंभीर बीमार या घायल को तत्काल स्वास्थ्य सेवा की जरूरत होती है। अगर समय पर इलाज नहीं मिल पाता है तो लोगों की जान चली जाती है इस सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इस सेवा को जल्द शुरू करने की गुजारिश भी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here