जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलने की बात दुर्भाग्यपूर्णः जितेंद्र

0
537

मुंबई। जिम कार्बेट नेशनल पार्क का नाम बदले जाने की चर्चा और खबरों के बीच महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड़ ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और गलत फैसला बताया है।
उनका कहना है कि इन दिनों जिम कार्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखे जाने की चर्चा हो रही है। उनका कहना है कि यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बात है। जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्हें यह भी पता नहीं होगा कि जिम कार्बेट कौन थे?
उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट की रगों और खून में हिंदुस्तान बसता था। उन्होंने अपना पूरा जीवन कुमाऊ के जंगलों में बिताया वह वनों और वन्यजीवों के बारे में जितना जानते थे उतना शायद दूसरा कोई नहीं जान सकता। उन्होंने कहा कि जो लोग टाइगर रिजर्व के लिए बने जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलने की बात कह रहे हैं वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here