सीएम को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

0
137

हरिद्वार। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में काले झंडे लेकर मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर खड़खड़ी स्थित पुलिस लाइन ले गई, जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी से पूर्व कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोंकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। ललतारौ पुल से ऋषिकुल मैदान तक नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जब शिव मूर्ति के पास पहुंचे तो वहां पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग लगाकर उन्हें रोका गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि महिलाआें का शोषण करने वाली भाजपा सरकार में प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल रहा। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर हजारों की संख्या में महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया है। हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल और जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि भाजपा कभी भी महिलाआें का सम्मान नहीं करती। उनके शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे। युवा नेता नितिन तेश्वर और महबूब आलम ने कहा कि सरकार यूसीसी लागू कर सुर्खियां बटोरने का कार्य कर रही जबकि महिलाओं को धोखे में रखा जा रहा है। इस अवसर पर तुषार कपिल, शुभम जोशी, समर्थ अग्रवाल, अनिल कपूर, जितेंद्र सिंह, विकास चंद्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here