कांग्रेस ने प्रतिज्ञा पत्र में लगाई वायदों की झड़ी

0
588

महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी आरक्षण
चार धाम, हजार काम का किया वायदा
रसोई गैस सिलेंडर नहीं जाएगा 500 के पार
चार लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी
गरीब परिवारों को हर साल 40 हजार की मदद
गांव—गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का वायदा

देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जिसे `उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ का नाम दिया गया है, जारी कर दिया गया है। कांग्रेस ने अपने इस घोषणापत्र में लोकलुभावन घोषणाओं की झड़ी लगा दी गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यहां कैनाल रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस का घोषणा पत्र इस वायदे के साथ जारी किया गया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वह इसे प्रण—प्राण के साथ पूरा करेगी।
कांग्रेस के इस घोषणापत्र में उसका फोकस महिलाओं और युवा बेरोजगारों पर अधिक केंद्रित रहा है। महिलाओं को पुलिस में 40 फीसदी आरक्षण देने के साथ—साथ सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा और राज्य में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 500 रूपये से कम रखने का वायदा किया गया है। वहीं राज्य के युवाओं को चार लाख नौकरियां देने और गरीब का जीवन जी रहे 5 लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का वायदा कांग्रेस ने किया है। यही नहीं कांग्रेस ने चारधाम और चार कामों में हर गांव और घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का वायदा भी प्रदेश के लोगों से किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र नहीं है कांग्रेस का यह प्रतिज्ञापत्र है जिसमें किए गए हर वायदे का कांग्रेस अपने प्राण और प्रण के साथ पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने राज्य में विकास की एक मजबूत नींव रखी थी लेकिन भाजपा सरकार जिसके मुख्यमंत्री खनन प्रिय मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं, सब चौपट कर दिया उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में कुछ भी नहीं बदला है अगर कुछ बदला है तो सिर्फ मुख्यमंत्री के चेहरे बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि भू कानून में परिवर्तन के जरिए भाजपा ने प्रदेश की मिटृी भी बेचने की कोशिश शुरू कर दी थी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम एक सशक्त भू—कानून लेकर आयेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में 32 हजार नौकरियां दी थी जबकि भाजपा ने एक भी नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि हम खाली पदों को भी भरेंगे व नए पद भी सृजित करेंगे। उन्होंने दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें राज्य में होने को दुखद बताया उन्होंने कहा कि कि हमने जीएसटी, नोटबंदी व कोरोना में उजड़े परिवारों की मदद का संकल्प लिया है जिसे पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here