सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
135


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया है। विभव कुमार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री आवास में मारपीट करने का इल्जाम है। दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि विभव कुमार दिल्ली के बाहर नहीं हैं, बल्कि सीएम आवास में ही मौजूद हैं। विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को एक मेल भेजा था। उसी मेल की आईपी एड्रेस को दिल्ली पुलिस ने ट्रैक किया था। वहीं, विभव कुमार की तलाश में पुलिस की टीमें तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही थी। दरअसल, बीते 13 मई को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गंभीर इल्जाम लगाए थे। उन्होंने इल्जाम लगाए थे कि जब वह सीएम आवास अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी, तो उनके साथ विभव कुमार के जरिए बदसलूकी और मारपीट की गई। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। वहीं, इस मामले के सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। विभव कुमार ने शिकायत में कहा, मुख्यमंत्री सुरक्षा और सीएमओ कर्मचारियों की बार-बार आपत्ति के बावजूद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में जबरन और अवैध रूप से दाखिल हुई। जब उनसे पहले मुख्यमंत्री बनने का वक्त लेने को कहा तो मालीवाल ने उन्हें गालियां दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here