चंपावत विधानसभा उपचुनाव में 64.18 प्रतिशत मतदान हुआ

0
308

चंपावत। चंपावत विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कल मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मंगलवार को सुबह ७.०० बजे से जहां मतदान चंपावत के सभी १५३ बूथों पर प्रारंभ हो गया था शाम ५.०० बजे तक के कुल ६४.१८ प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा टनकपुर इलाके के विभिन्न बूथों में घूमकर मतदाताओं का आभार जताया।
उपचुनाव में अगर मतदान की बात की जाए तो विधानसभा के मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर मतदान के दिन खटीमा स्थित अपनी नगरा तराई आवास से बनबसा टनकपुर इलाके में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर जहां मतदान प्रक्रिया को देखा, मतदान को आए मतदाताओं का मतदान स्थल पर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चंपावत की जनता ने उन्हें इस चुनाव में अपार स्नेह दिया है। मतदाताओं ने जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देते हुए उन्हें विधानसभा में अपना आशीर्वाद दिया है उन्हें विश्वास है कि जब चंपावत विधानसभा के परिणाम निकलेंगे तो चंपावत विधानसभा के मतदाता जीत का नया इतिहास लिखेंगे।
मतदान में सुबह ७.०० बजे से शाम ५.०० बजे तक कुल ६४. १८ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ९६,२०० मतदाताओं वाली चम्पावत विधानसभा में मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से खासा उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here