- बिहार के पहले चरण के चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक
- स्मृति ईरानी का नाम भी सूची में शामिल
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा तथा कल पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख है। भाजपा जो इन दिनों मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोपों से लेकर अन्य तमाम विवादों का सामना कर रही है, के लिए बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना और नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में बने रहने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्व का बन चुका है। यही कारण है कि भाजपा ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तथा अपने सहयोगियों को साधने में भी कोई कोर कसर नहीं रखी है।
वर्तमान स्टार प्रचारकों की जो सूची पहले चरण के लिए घोषित की गई है उसमें 40 नेताओं के नाम रखे गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के सीएम हेमंता विस्वा शरमा एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा जिन प्रमुख भाजपा के नेताओं के नाम इस सूची में रखे गए हैं उनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, केशव प्रसाद मौर्य, सीआर पाटिल सहित तमाम अन्य बड़े नाम शामिल है। इस सूची में पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी का भी नाम है।