भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा पर रुपए बांटने का आरोप

0
415

हरीश के खिलाफ दुष्प्रचार पर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग

देहरादून। जैसे—जैसे चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है भाजपा और कांग्रेस के नेता व अन्य प्रत्याशी एक दूसरे को पटखनी देने के लिए हर एक दांव—पेच आजमा रहे हैं। कांग्रेस को मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले में घेरने में जुटी भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है वही भाजपा के बागी प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने भी भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा के खिलाफ चुनाव आयोग में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हरीश रावत के दाढ़ी वाले फोटो और उस पर लिखी कांग्रेस विरोधी बातों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है और कांग्रेस व हरीश रावत की छवि को खराब करने का प्रयास है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता तेजेंद्र बग्गा पर ऐसा करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाती रही है।
उधर रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा का चुनाव प्रचार के दौरान रुपए बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर भाजपा के बागी प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने चुनाव आयोग से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वह पहले भी गरीबों की मदद करते रहे हैं। अगर उन्होंने किसी गरीब महिला को सहायता या दान के तौर पर रुपए दिए हैं तो इसे गलत ढंग से क्यों लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here