बलात्कार के मुकदमें का डर दिखाकर ठगे 12 लाख

0
388

नौकरानी व उसके साथियों पर मुकदमा

देहरादून। बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर नौकरानी व प्रोवाइड कम्पनी के संचालक सहित सात लोगों पर 12 लाख रूपये ठगने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्जन रोड निवासी अमरजीत सेठी ने डानलवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक 70 वर्षीय वृद्ध बीमार व्यक्ति है तथा उसकी पत्नी भी बीमारियों से ग्रसित होने के कारण घरेलू कार्य करने में असमर्थ है, जिसके चलते घरेलू कार्य में सहयोग हेतु उनकों नौकरानी की आवश्यकता थी, जिस हेतु उनकेे यहां सुखमनी किशन उर्फ सुखमनी टोप्पो, आयु लगभग 50 वर्ष, घरेलू कार्य में उनका सहयोग कर रही थी, जो वर्ष 2013—14 की बात है तत्पश्चात् वह छुटिृयों में अपने घर उड़िसा गयी व पुनः वापस आने के लिए उससे कहा कि वह सर्विस प्रोवाईडर कम्पनी प्रिया इंटरप्राईजेज, जिसका संचालन तबरेज खान निवासी झारखण्ड द्वारा किया जा रहा है, उसके मार्फत से कार्य करने हेतु आ सकती है और वह कार्य करने की इच्छुक है, जिस पर उसकी तबरेज खान से बात हुई। तबरेज खान उनके घर भी आया, कार्य की अधिकता को देखते हुए उसने तबरेज खान से एक अन्य घरेलू कार्य हेतु एक नौकर के लिए कहा, जिस पर वह रीना मुण्डा पुत्री जोहन मुण्डा नाम की महिला को उसके घर ले आया। रीना मुण्डा एवं सुखमनी टोप्पो दोनो एकसाथ एक ही सर्वेंट क्वार्टर में रहती थीं। एक अन्य महिला सुनिता टोप्पो पत्नी पाल्लू टोप्पो को उसके यहां घरेलू कार्य हेतु रख दिया। तवरेज समस—समय पर उनके घर आता था तथा पैसों का हिसाब करता था। उसने बताया कि एक दिन तवरेज ने उससे कहा कि वह उसको 30 लाख रूपये दे नही तो उसको व उसके बेटे को बलात्कार के केस में फंसा दूंगा। उसके साथ उसकी दोनों नौकरानी व अन्य लोग मिले हुए थे। इन लोगों ने उसको डराकर 12 लाख रूपये ले लिये। जब उसने कहा कि अब उसको माफ करो तो उन्होंने कहा कि अभी 18 लाख रूपये ओर दो नहीं तो बलात्कार के मुकदमें जेल भेज देगे। उसने पुलिस को बताया कि उक्त लोग काफी खतरनाक है तथा उनको इनके चंगुल से बचाया जाये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here