बागपत के कुख्यात भूमाफिया को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने दबोचा

0
971

चर्चित 56 बीघा जमीन मामले में की गयी गुरूग्राम से गिरफ्तारी

हरिद्वार। राजस्थान, यूपी से लेकर उत्तराखण्ड तक की जमीनों के धंधे के नामी कुख्यात भूमाफिया को एसटीएफ द्वारा आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया है। हरिद्वार स्थित ज्वालापुर की 56 बीघा जमीन के मामले में एसटीएफ द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है। भूमाफिया की गिरफ्तारी की सूचना पर उत्तरप्रदेश एसटीएफ व पुलिस भी उससे पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंच रही है।
बता दें कि ज्वालापुर की चर्चित 56 बीघा जमीन मामले में गिरधारी लाल निवासी दिल्ली द्वारा बीते दिनों कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि भूमाफिया यशपाल तोमर निवासी बागपत उस पर जमीन अपने नाम कराने के लिए दबाव डाल रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गयी थी। जिसे एसटीएफ द्वारा गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बागपत के रहने वाले यशपाल तोमर की उत्तराखण्ड सहित यूपी और राजस्थान में सैकड़ों करोड़ की जमीनें है तथा उसके रूतबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भूमाफिया होने के बावजूद वह आज तक जेल नहीं भेजा जा सका है। बहरहाल उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा उसे गिरफ्तार कर ज्वालापुर कोतवाली लाया गया है जहंा उससे पूछताछ की जा रही है वहीं यूपी एसटीएफ भी उससे पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here