चतुर्थ वर्ल्ड पीस मिशन के सफल आयोजन के बाद अभियान संयोजक आचार्य डा0 बिपिन जोशी दून पहुंचे

0
60




देहरादून। एक सप्ताह के चतुर्थ वर्ल्ड पीस मिशन के सफल आयोजन के बाद अभियान संयोजक आचार्य डा0 बिपिन जोशी देहरादून पहुंच गए हैं,उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए आज पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में विशेष पूजा अर्चना कर ईश्वर का धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही टपकेश्वर महादेव के श्री महंत 108 कृष्णा गिरी जी महाराज से शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। डा0 जोशी ने थर्ड योगासन स्पोर्ट्स कप का दीप, प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और विश्व के कई देशों से पधारे योग साधकों को उत्तराखंडी टोपी, राम नामी दुपट्टा और चार धाम का प्रसाद और रुद्राक्ष मालाऐं भेंट की और देवभूमि उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया, साथ ही राज योग केंद्र दुबई में जोशी ने वे ऑफ लाइफ ( जीवन की राह) पर साधकों का मार्गदर्शन भी किया, जोशी का जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया गया , जोशी ने बी ए पी एस मंदिर आबू धाबी में विशेष पूजा अर्चना की और सायंकाल आरती में मुख्य यजमान रहे मंदिर के प्रमुख संतों को चतुर्थ विश्व शांति अभियान का स्मृति चिह्न मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के चरण चिन्ह भेंट किए गए, साथ ही दुबई के अन्य मंदिरों, गुरुद्वारों के संचालकों,पुजारियों, और ग्रंथियों से अप्रवासी लोगों को भारतीय संस्कृति संस्कारों और रीति रिवाजों से जोड़ने पर गहन चिंतन मंथन किया गया, जोशी से मुलाकात करने वाले प्रमुख लोगों में उत्तराखंडी समुदाय के अध्यक्ष देवेंद्र कोरंगा, महासचिव संजय थापा,समाजसेवी और अभियान संयोजक सागर खरबंदा, थर्ड योगासन स्पोर्ट्स कप के संयोजक नीरज सोंधी, उत्तराखंडी उद्योगपति हेम बृजवासी, गिरीश बेलवाल, पंडित ललित जोशी,रविन्द्र भंडारी, कुणाल भंडारी आदि प्रमुख रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here