हरिद्वार। हत्या के प्रयास के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैै। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मुकदमें में पुलिस को देवेन्द्र पुत्र आनन्द पाल निवासी ग्राम आमखेडी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार सहित अन्य लोगों की तलाश थी। जिनमं से देवेन्द्र को पुलिस ने देर रात एक सूचना के बाद ग्राम आमखेड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।





