चोरी की कार व मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार

0
329

देहरादून। पुलिस ने चोरी की कार व मोटरसाईकिल के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशू नौटियाल पुत्र टीकाराम नौटियाल निवासी राजावाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई लिखित तहरीर दी थी कि उसकी स्विफ्ट कार राजावाला से किसी चोर द्वारा चोरी करने व योगेश कुमार पुत्र बालेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम नूरपुर भरावड थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी थी कि वह राजावाला तेलपुर सेलाकुई में शादी समारोह में आए थे और अपनी मोटर साइकिल स्प्लेंडर घर के बाहर पोर्च मे खड़ा किया था जो वहां से चोरी हो गई है उपरोक्त दोनो वाहन चोरी की सूचनाओ पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पुलिस टीम का गठन कर घटित वाहन चोरी के अभियोगो का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु आवष्ठयक दिशा निर्देश प्राप्त हुए! जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई के साथ थाना सेलाकुई पर नियुक्त उपनिरीक्षक एवं कर्मचारी गण के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वंय नेतृत्व करते हुए घटना स्थल के आसपास आने और जाने वाले संभावित रास्तो पर लगे करीब १२० सीसीटीवी कैमरो को चेक कर और थाना क्षेत्र में आने और जाने वाले सभी वाहनों की संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग की गई तथा पूर्व में वाहन चोरी और लूट की घटनाओं में जेल गए अपराधियों का यथाशीघ्र सत्यापन किया गया और सक्रिय अपराधियों की निगरानी की गयी जिसमे सीसीटीवी कैमरो मे भाऊवाला क्षेत्र मे घटना मे चोरी गयी स्विफ्ट कार को एक संदिग्ध दिखाई दिया जिसकी तलाश की गयी तो गत रात्रि मे दौराने चौकिंग धूलकोट तिराहा से प्रकाश मे आये सुमित पाल पुत्र प्रीतमपाल निवासी सेलाकुई को चोरी गयी स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशांदेही पर दूसरी घटना मे चोरी की गयीह मोटर साईकिल को पौडवाला जंगल सेलाकुई से बरामद कर उपरोक्त दोनो वाहन चोरी की घटनाओ का कुशल अनावरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here