विधानसभा चुनाव 2022 : जिम्मेदार अधिकारियों को है 24 घंटे मोबाइल लोकेशन और इंटरनेट ऑन रखने निर्देश!

0
672

देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित तमाम जिम्मेदारी वाले अफसरों की 24 घंटे लोकेशन ट्रेस की जा रही है। एक पल के लिए भी मोबाइल की लोकेशन या इंटरनेट बंद हुआ तो तुरंत फोन पर पूछा जा रहा है कि आप की लोकेशन बंद क्यों है और आप कहां हो ?
निर्वाचन आयोग की ओर से जिन विधानसभा क्षेत्रों में जो भी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट या अहम जिम्मेदारी निभा रहे अफसर तैनात किए गए हैं, उन्हें मोबाइल लोकेशन और इंटरनेट 24 घंटे ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर एक पल के लिए भी लोकेशन बंद होती है या इंटरनेट डिस्कनेक्ट होता है तो तुरंत फोन करके जानकारी ली जा रही है। अगर किसी अफसर की लोकेशन किसी पार्टी दफ्तर किसी नेता के घर या कार्यालय या किसी भी ऐसी संवेदनशील जगह पर मिलेगी तो उन अफसरों को इसका स्पष्टीकरण और पूरा विवरण देना होगा। यह बताना होगा कि वे उस जगह किसलिए गए? इसके लिए उनके मोबाइल पर आयोग का ऐप भी डाला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here