सैन्य धाम दिव्य व भव्य बनेः राजनाथ

0
617

शहीद सम्मान यात्रा का दूसरा चरण शुरू

पिथौरागढ़। राज्य में बनने वाले सैन्य धाम की सिर्फ औपचारिकता नहीं होनी चाहिए बल्कि एक ऐसा दिव्य व भव्य सैन्य धाम बनना चाहिए जो वास्तव में उत्तराखंड जो देवभूमि है और वीर भूमि है उसका पांचवा धाम होना चाहिए। यह बात आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की सराहना करते हुए कहा कि शहीद होना कोई सामान्य बात नहीं है अपनी देश की धरती के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले लोग देव तुल्य हैं। मैं उन सभी शहीदों को और उनके परिवारों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बनने वाला सैन्य धाम दिव्य एवं भव्य बनना चाहिए। जिसमें उत्तराखंड के सभी शहीदों के घरों की मिट्टी, सभी शहीदों के नाम और गांव के नाम लिखे हों। भविष्य के शहीदों को भी शहीद धाम में उचित सम्मान दिया जा सके। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि विदेशों में बैठे लोग अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भटृ, सांसद अजय टम्टा, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल मौजूद रहे। शहीद सम्मान यात्रा स्थल झोलखेत मैदान में भारी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और शहीदों के परिजन पहुंचे।

शहीद खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

पिथौरागढ़। केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को  मणेगांव तिराहा, पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा,  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here