18 साल की उम्र में अंग्रेज़ी का डर बना मौत की वजह

0
702
  • सुसाइड नोट में किया भाषा की समस्या का जिक्र

उधमसिंहनगर। पंतनगर कृषि विश्वविघालय में एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान किच्छा के ग्राम दरऊ निवासी 18 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है, जो बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना से पूरे कैंपस में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार नीरज का शव जनरल बिपिन रावत छात्रावास के कमरे नंबर 75 में मिला। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अंग्रेजी भाषा समझने में कठिनाई और पढ़ाई को लेकर निराशा का जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि नीरज अभी तक हिंदी माध्यम से पढ़ाई करता आया था और विश्वविघालय में ज्यादातर कक्षाएं अंग्रेजी में संचालित होने से वह तनावग्रस्त था।
विश्वविघालय प्रशासन के अनुसार नीरज ने 20 अगस्त को ही विश्वविघालय ज्वाइन किया था। बीती सुबह जब बाकी छात्र कक्षाओं में गए तो नीरज ने साथियों से कहा कि उसका पढ़ने का मन नहीं है और वह कमरे में ही रुक गया। दोपहर बाद जब उसके रूममेट लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने और कॉल करने के बाद भी जवाब न मिलने पर सुरक्षा कर्मियों को बुलाया गया। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here