महाकाल सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण

0
44



देहरादून। श्री महाकाल सेवा समिति ने वृक्षारोपण किया।
आज यहां श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि पर्यावरण की परिभाषा सरलता से बच्चों के मन में प्रवेश कर जाये इसी के मध्य नजर श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा एक रचनात्मक प्रयास किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य बालकिशन शर्मा की नातिन के पहले जन्मदिन के उपलक्ष में बिंदाल नदी के पास औषधिय गुणों और छायादार वाले 10 पौधे रोपित किए गए। एक वर्ष में 10 पौधे, 2 वर्ष में 20 पौधे, 3 वर्ष में 30 पौधे इसी तरह पौधों की संख्या बढ़ती रहेगी, इसी प्रण से सभी सदस्य अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पेड़ लगाने का कार्य करेंगे। इसी के साथ साथ समिति के सभी सदस्य बारी बारी उन पेड़ों की देखभाल भी करेंगे। उन्होंने बताया की आज शर्मा परिवार के सभी सदस्यों ने इस अवसर अपने बच्चों को और आस पास के बस्ती के बच्चों के हाथ से एक एक पेड़ लगवाये उनमें पानी डालकर उन पेड़ों का महत्व बहुत बारीकी से समझाया। इस अवसर पर बालकिशन शर्मा, सचिन शर्मा, गरिमा शर्मा, युवान, मिशीका, सक्षम, हर्ष मौजूदा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here