मोबाइल की दुकान से चोरी कर खुलासा, एक गिरफ्तार

0
53

देहरादून। पुलिस ने मोबाइल की दुकान से हुई चोरी कर खुलासा करते हुए एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुषार अग्रवाल, आरजीएम प्लाजा, चकराता रोड की दुकान के शटर के ताले तोडकर 5 सेकंड हैंड मोबाईल फोन व कीमती मोबाईल स्पेयर पार्टस से भरा बैंग किसी के द्वारा चोरी कर ली गई थी। अग्रवाल के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही घटना स्थल के आस—पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया। मुकदमें में अग्रवाल द्वारा सेकंडहैंड फोन होने के कारण किसी भी मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर उपलब्ध नहीं कराया जा सका, जिस कारण प्रकरण का खुलासा करना पुलिस के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। पुलिस टीम द्वारा चैक किये गये सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन कर यह तथ्य प्रकाश में आये कि घटना में शामिल आरोपी लाल रंग की होंडा एक्टिवा से घटनास्थल के आस पास दिखाई दिये, जिस पर आगे गहन जांच करते हुए 12 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा मिली सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले पीयूष वर्मा पुत्र अजय वर्मा को कुमार चौक से कृष्णा हॉल के मध्य गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है, अपनी नशे की लत को पुरा करने के लिए उसके द्वारा 21 जून की रात्रि आरजीएम प्लाजा स्थित मोबाईल की दुकान से 5 मोबाईल फोन व स्पेयरस पार्ट चोरी किये थे, जो उसने घटना में प्रयुक्त स्कूटी की डिग्गी में छिपा रखे है, आरोपी की निशानदेही पर उसके घर पीएनटी कॉलोनी चुक्खुवाला में स्कूटी की डिग्गी से 05 मोबाईल टच स्क्रीन अलग—अलग कंपनी (3 एप्पल, 1 वीवो, 1 सैमसंग) व 2 डाटा केबल व 1 पोर्टरोनिक्स कंपनी का चार्जर व मोबाईल की एक बैटरी माईक्रोमैक्स लिखी, 1 बैक कवर, एक मोबाईल का मदरबोर्ड, व 1 इयर फोन आदि सामान बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here