चाचा को गोली मारने वाला भतीजा गिरफ्तार

0
85

चंपावत। पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही चाचा को तमंचे से गोली मारने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 9 जुलाई को चंपावत के टनकपुर क्षेत्र निवासी श्रीमती प्रेमा पत्नी दीपक सिंह, निवासी ग्राम नायक गोठ टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि कार्तिक पुत्र राजीव सिंह, निवासी नायकगोठ टनकपुर द्वारा अपने पिता राजीव सिंह व मां दीपा देवी के उकसाने पर उनके पति व परिवार को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया। जिसमें उनके पति दीपक सिंह को गोली लगने के कारण उन्हें उपचार हेतु राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली में भर्ती कराया गया है तथा आरोपी उसको तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी भतीजे की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी भतीजे की तलाश मेें जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद बीती शाम एक सूचना के तहत चिड़िया गोल एसएसबी कैंप के आगे किरोड़ा पुल बस्ती के पास से उसे गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही में घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में आरोपी के खिलाफ धारा 351(3), 238 भारतीय न्याय संहिता, 3/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि की गई है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, ओम प्रकाश उपनिरीक्षक कोतवाली टनकपुर, दिलबर सिंह भंडारी उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, राकेश उपनिरीक्षक कोतवाली टनकपुर, मनोज जलाल उपनिरीक्षक कोतवाली टनकपुर, हेड कांस्टेबल लालबाबू थाना टनकपुर, कांस्टेबल 271 उमेश गिरी थाना टनकपुर, कांस्टेबल नासिर हुसैन थाना टनकपुर व हेड कांस्टेबल रामलाल थाना टनकपुर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here