इजरायली वायु सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर किया हवाई हमला

0
46


नई दिल्ली। इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गोलान पर 40 रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायली वायु सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमला किया है। इजरायली सेना ने इसकी जानकारी दी है। इजरायली सेना ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह हिजबुल्लाह के एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट कर रहा था। हालांकि अभी तक घटना में किसी के जख्मी होने की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले इजरायल ने पिछले हफ्ते लेबनान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में हमले किए थे। बता दें कि इसके अलावा हिजबुल्लाह ने इजरायल पर करीब 20 ड्रोन से हमला किया था। हमले में इजराइल के कई मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया। इजराइली सेना ने कहा था कि कुछ मिसाइलें लेबनान से उनके इलाके में आकर गिरीं। इनमें से कई को रोक दिया गया, लेकिन कई गिर गईं। हालांकि इस हमले में भी किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं थी। हिजबुल्लाह ने हाल ही में धमकी भी दी थी कि वह अंतिम सांस तक इजरायल से लड़ने को तैयार है। बता दें कि साल 1981 में इजराइल ने गोलान हाइट्स को अपने देश का हिस्सा करार दिया था, लेकिन उसके इस कदम को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मान्यता नहीं मिली है। इजराइल के कब्जे के बाद इसकी लगभग 30 बस्तियां गोलान हाइट्स में हैं, जहां करीब 20 हाजार इजराइली सेटलर्स मौजूद हैं। इन बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से गैर कानूनी करार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here