पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का ईनामी चवन्नी ढेर

0
72

  • एक एके—47 रायफल, एक पिस्टल और कार बरामद

जौनपुर। एक लाख रूपये के कुख्यात ईनामी बदमाश की आज सुबह पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में यह बदमाश मारा गया। बताया जा रहा है कि इस बदमाश पर यूपी और बिहार में लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज है।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि आज तड़के बदलापुर क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मारा गया। बताया कि सुमित सिंह पर यूपी और बिहार मेे 24 आपराधिक मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि सुमित सिंह का खासा लंबा आपराधिक इतिहास था और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया और जौनपुर तथा बिहार के कुछ जिलों में कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस को बदलापुर क्षेत्र में सुमित सिंह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम ने जब मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर गोलियां चला दीं और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सुमित सिंह को गोली लगी। उन्होंने बताया कि सिंह को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से एक ए. के. 47 रायफल, एक पिस्तौल और एक कार बरामद की गई है। बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुमित सिंह के दो साथी भाग गए। उनकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here