जंक फूड, फास्ट फूड छोड़ें, रक्तदान से नाता जोड़े : कर्नल पाण्डेय

0
78
  • अनिल वर्मा को गर्ल्स बटालियन ने “रक्तदाता मानवता सम्मान” से किया सम्मानित


देहरादून। यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा एन सी सी की 11- यू के गर्ल्स बटालियन के एस बी एस यूनिवर्सिटी बालावाला में जारी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विशेष कार्यक्रम के तहत् श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 59 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर यूथ रेडक्रास के रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को 155 बार रक्तदान करने हेतु गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओ पी पाण्डेय तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशि मेहता द्वारा ” रक्तदाता मानवता सम्मान” से नवाजा गया।
शिविर का उद्घाटन कैम्प कमांडेंट कर्नल ओ पी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशि ‌मेहता, यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, तथा ब्लड बैंक को-ऑर्डिनेटर अमित चंद्रा व बिपिन कुमार ने फीता काट कर किया।
रक्तदान का शुभारंभ कमान अधिकारी कर्नल पाण्डेय तथा एम के पी कालेज की कैडेट प्रतिभा चौहान ने सबसे पहले रक्तदान करके छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने से हुआ । तत्पश्चात सीनियर जी सी आई मंजू कैंतुरा, सिव्या रस्तोगी तथा पूनम जोशी के नेतृत्व में 59 छात्रा कैडेटों व अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इससे पूर्व विचार गोष्ठी में छात्राओं को संबोधित करते हुए बतौर रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सबसे सरल व सर्वोत्तम माध्यम है। ईश्वर द्वारा प्रदत्त रक्त की कुछ बूंदें तथा थोड़ा सा वक्त निकालकर हम किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं।एक व्यक्ति एक बार रक्तदान करके कम से कम तीन से चार मरीजों का जीवन बचा सकता है। उसके परिवार की निराशा को आशा और खुशियों में बदल सकता है।
डॉ० कार्ल लैण्डस्टीनर अवाॅर्डी अनिल वर्मा ने “थैलीसीमिया मुक्त भारत” बनाने के लिए आनुवांशिक गंभीर रक्त रोग थैलीसीमिया के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक लड़के – लड़की को आपस में विवाह का निर्णय लेने से पूर्व दोनों की थैलीसीमिया जांच जरूर करा लेनी चाहिए ताकि शादी के बाद होने वाला बच्चा थैलीसीमिया से अभिशप्त पैदा न हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्नल पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान करने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है। आजकल अधिकतर युवा लड़के – लड़कियों का हीमोग्लोबिन बहुत कम पाया जाता है। इसका मुख्य कारण उनका खान-पान, आराम पसंद लाईफ स्टाइल तथा व्यसनों में लिप्त रहना है। छोटी उम्र में ही बच्चे हृदय रोग, पेट के रोग, हाई ब्लड शुगर, कैंसर अथवा अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। विशेषकर शहरों में रहने – पढ़ने वाले 22 % लड़के व 19 % लड़कियां मोटापे की बीमारी से ग्रस्त हैं। अभी भारत में 14.4 मिलियन बच्चे मोटापे के शिकार हैं जबकि 2025 तक 17 मिलियन हो जायेंगे। ऐसे युवा रक्त देने में चाहते हुए भी असमर्थ होते हैं। अतः सबसे पहले युवाओं को जंक फूड, फास्ट फूड त्याग कर कम कैलोरी वाला भोजन फल, हरी सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स तथा स्वस्थ सादा ताजा भोजन करना चाहिए इसके बाद स्वस्थ होकर स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करना चाहिए।
शिविर संचालक प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशि मेहता ने कहा कि आज भी समाज में रक्तदान को लेकर अनेक अन्धविश्वास हैं , जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। रक्तदान करते रहने से तो शरीर उल्टा अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है। शरीर में नये रक्त का संचार होता है जिससे शरीर में ऊर्जा और स्फूर्ति बनी रहती है। उन्होंने रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओ पी पाण्डेय तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशि मेहता द्वारा रक्तदान शिविर संयोजक यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए “रक्तदाता मानवता सम्मान ” पत्र तथा “गोल्ड मेडल” प्रदान करके विभूषित किया गया।
यूथ रेडक्रास कमेटी की तरफ से चेयरमैन अनिल वर्मा ने शिविर अध्यक्ष कर्नल पाण्डेय को शिविर की सफलता हेतु देश की शान तिरंगा पटका पहनाकर व बैज लगाकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर के कुशल संचालन में मेजर शशि मेहता , लेफ्टिनेंट विजय लक्ष्मी, सूबेदार मेजर राकेश सिंह , सू० मे० लक्ष्मण सिंह, तीनों सीनियर जी०सी०आई० मंजू कैंतुरा, सिव्या रस्तोगी, पूनम जोशी, सेकेंड ऑफीसरों चैतन्या, प्रियंका जायसवाल, थर्ड आफीसर प्रियंका नेगी, सी० टी० प्रिया काम्बोज, श्री महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक को-आर्डिनेटर अमित चंद्रा,सहायक बिपिन, नेहा, नितिन,धीर सिंह व विवेक मौर्य ने विशेष सहयोग प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन यूथ रेडक्रास की मेजर प्रेमलता वर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here