गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक नदी में गिरा, ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

0
45

अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटना में देर शाम गैस सिलिडंरों से लदा ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृत कंडक्टर की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम एलपीजी सिलिंडरों लेकर हल्द्वानी से बेड़ीनाग की ओर जा रहा ट्रक अल्मोड़ा—सेराघाट सड़क में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। ट्रक में लदे सभी सिलिंडर खाई और नदी में बिखर गए। ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद धौलछीना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। खाई में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था में पड़े थे। जिन्हे आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सीएचसी धौलछीना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। कंडक्टर की पहचान नहीं हो सकी है। कंडक्टर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here