बीजेपी प्रवक्ता से दुर्व्यवहार के आरोप में ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर !

0
155


लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ने पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने लखनऊ पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ट्रैफिक के डीसीपी को लिखी गई चिट्ठी में राकेश त्रिपाठी ने बताया कि एयरपोर्ट के पास सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने गाड़ी रोककर जांच करने के नाम पर दुर्व्यवहार किया। बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ में ही था। मुझसे और परिवार के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, जिससे मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचा है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मांग की है कि सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। बताया गया कि शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर पर राकेश त्रिपाठी के साथ हुई घटना की खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिसवाले मनमानी कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि सीएम के आदेश की आड़ में पुलिसवाले गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। बता दें कि सीएम योगी के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस लाल नीली बत्ती और हूटर के खिलाफ कड़े अभियान चला रही है। पुलिस अधिकारियों की भी गाड़ी रोककर चालान कर रही है और हूटर निकाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here