अतीक अहमद की बहू की 5 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर

0
124


प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के घर पर आज बुलडोजर चल गया है। यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में प्रशासन द्वारा की गई है। पुलिस की मानें तो अशरफ ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर जैनब के लिए 5 करोड़ की आलीशान कोठी बनवाई थी। मामला प्रयागराज के सल्लाहपुर का है। यहीं पर वक्फ बोर्ड की जमीन थी, जिस पर जैनब फातिमा के लिए अशरफ ने आलीशान कोठी का निर्माण कराया था। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के नेतृत्व दो एसीपी, पूरामुफ्ती, धूमनगंज, एयरपोर्ट थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रहीं। जैनब फातिमा के जिस आलीशान घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा उसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई गई। यह घर सात बीघा जमीन पर बना हुआ था। 50 करोड़ की जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब, उसके भाई जैद और सद्दाम ने कब्जा किया हुआ था। वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर नंवबर 2023 में मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद दिसंबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर इसे कुर्क किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here