अमेरिका की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी दलाई लामा से मिलने भारत पहुंचीं

0
50


नई दिल्ली। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी इस समय भारत में हैं। वह तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलने के लिए धर्मशाला पहुंच गई हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचने पर सेंट्रल तिब्बत एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने नैंसी पेलोसी और उनके प्रतिनिधिमंडल की अगुआई की। अमेरिकी सदन की पूर्व स्पीकर पेलोसी ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचकर कहा कि यहां आना बहुत रोमांचक रहा। नैंसी के अलावा इस प्रतिनिधिमंडल में विदेशी मामलों की समिति के सदस्य ग्रेगोरी डब्ल्यू मीक्स, हाउस रूल्स कमेटी जिम मैकगवर्न, इंडो पैसिफिक पर विदेशी मामलों की उपसमिति के सदस्य एमी बेरा और माइकल मैककॉल शामिल हैं। मैककॉल ने इस दौरे को लेकर कहा कि हम दलाई लामा से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अमेरिका, तिब्बत के लोगों के साथ खड़ा है। नैंसी पेलोसी सहित अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 18 से 19 जून तक दो दिनों के भारत दौरे परे हैं। इस दौरान वे 14वें दलाई लामा से मुलाकात के अलावा भारतीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। नैंसी पेलोसी की भारत यात्रा के दौरान उनका दलाई लामा से मिलने पर चीन तिलमिलाया हुआ है। भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि चीन सरकार धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति का पालन करता है। लेकिन विद्रोह को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here