मध्य प्रदेश में दिन-रात 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार

0
84


इंदौर। मध्य प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में बाजार 24 घंटे खुली रहेंगी। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दी है। सीएम मोहन यादव ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रदेश में दिन-रात 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार, जिसके साथ बढ़ेगा व्यापार और राज्य की अर्थव्यवस्था को पंख लग जाएंगे। सीएम मोहन ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे बाजार खोलने से व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी। व्यापारी अपनी दुकान को बिना किसी परेशानी और समय सीमा के चला पाएंगे। व्यापारियों के अलावा इससे ग्राहकों को भी काफी सुविधा मिलेगी, वे अपनी जरूरत की चीजों को किसी भी समय खरीद सकेंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, उज्जैन, मुरैना, कटनी, देवास, दमोह और होशंगाबाद जैसे इन 16 प्रमुख शहरों में 24 घंटे बाजार खोलने की मंजूरी दी गई है। सरकार के इस फैसले से न केवल स्थानीय व्यापारियों को इसका फायदा होगा, साथ ही इससे शहरों और राज्यों से आने वाले व्यापारियों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here