बैंक में दिया था चोरी की घटना को अंजाम, तमंचे सहित गिरफ्तार

0
65


हरिद्वार। बैंक की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से बैंक में लगे सीसी कैमरे की डीवीआर व तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती 4 जून को मीनाक्षी शर्मा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया सराय ज्वालापुर द्वारा बैंक ऑफ इंडिया सराय ज्वालापुर शाखा की दीवार तोड़कर सीआरएम मशीन को खोलने के इरादे से तोड़फोड़ करने व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। बैंक जैसे संस्थान से रात्रि में नकब लगाकर चोरी करने के संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम उक्त चोर को रामानंद इंस्टिटयूट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से चोरी किया गया डीवीआर तथा एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर अन्सारी पुत्र बहराम अन्सारी निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here