नाबालिग के अपहरण में 8 साल से फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

0
65

हरिद्वार। नाबालिक के अपहरण मामले में 8 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी सम्पत्ति बेचकर नेपाल में छुपा हुआ था।
जानकारी के अनुसार साल 2016 में मजाहिदपुर सतीवाला निवासी एक ग्रामीण ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में सन्दीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी ग्राम रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी। जांच में पता चला कि आरोपी रोजगार की तलाश में हरिद्वार आया था और 2016 में बंदरजूड़ आईटीआई भवन के निर्माण का कार्य करता था। गिरफ्तारी के डर से उसके फरार होकर नेपाल चले जाने के कारण गिरफ्तारी में विलंब हो गया। पुलिस ने कोर्ट से उसके गैर जमानती वारंट हासिल किये। मफरूर घोषित किए जाने के बाद आईजी गढ़वाल ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने कई बार बिहार जाकर दबिश दी तो पता चला कि वह संपत्ति बेचकर नेपाल चला गया है। तब पुलिस ने बिहार और हरिद्वार में मुखबिर तंत्र को अलर्ट करते हुए जाल बिछाया। जिसकी अहम सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बीती शाम रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here