एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल

0
87

मुंबई। एग्जिट पोल्स में लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया। नए ऐतिहासिक हाई पर भारतीय बाजार बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स ने 76,738.89 अंकों के रिकॉर्ड हाई को छूने के बाद 2507 अंक या 3.39 फीसदी के उछाल के साथ 76,469 अंकों पर क्लोज हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23,338 अंकों के हाई को छूने के बाद एक ही सत्र में 733 अंकों के उछाल के साथ 23,263 के लेवल पर जाकर बंद हुआ है। भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी में बड़ा योगदान अडानी समूह की कंपनियों और पब्लिक सेक्टर के बैंकों और पीएसयू कंपनियों का रहा है। बैंकिंग शेयरों में आई तेजी के चलते निफ्टी बैंक पहली बार 51,000 के आंकड़े को पार कर गया और करीब 2000 अंकों के उछाल के साथ 50,979 अंकों पर क्लोज हुआ है। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ है। भारतीय शेयर बाजार में आई इस ऐतिहासिक तेजी के चलते शेयर बाजार का मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426.24 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्रा में 412.12 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 14.12 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here