शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार

0
52


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार को कस्टम विभाग ने पकड़ा है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ये कार्रवाई की गई है। शिव कुमार अपने किसी परिचित से सोने का हैंडओवर ले रहे थे, जो कि विदेश दौरे से लौटा था। बताया जा रहा कि उस शख्स ने विदेश से लाए गए गोल्ड शिव कुमार को सौंपे थे। इसी दौरान कस्टम विभाग ने कार्रवाई की तो उन्हें पहले हिरासत में लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि सोने की कीमत करीब 55 लाख है।
सोने की तस्करी मामले में अपने पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार के पकड़े जाने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हैरान हूं। केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में था तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा। ये शख्स मुझे एयरपोर्ट फैसिलिटेशन असिस्टेंट को लेकर पार्ट टाइम सेवा दे रहे थे। वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं और उन्हें डायलिसिस होने के कारण पार्ट टाइम पर रखा गया था। उन्होंने आगे कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here