चुनावी महासमरः पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने चंबा में निकाला फ्लैग मार्च

0
338

टिहरी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा आमजनमानस को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से आज टिहरी पुलिस,पैरामिलिट्री फोर्स एवम पीएसी के जवानों द्वारा कस्बा चंबा फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु, निर्भीक होकर, बिना किसी दबाव के , बिना किसी लालच के, अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी गयी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। इस दौरान श्रीमती ओसिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी टिहरी, सी. ओ. आईटीबीपी, थानाध्यक्ष चंबा एल एस बुटोला एवम उ.नि. संजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here