पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली गए मारे

0
100


नई दिल्ली। बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ जांगला थाना क्षेत्र के छोटे तुंगाली के जंगलों में हुई है। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि जवानों ने चारों नक्सली के शव को भी बरामद कर लिया है। साथ ही घटनास्थल से नक्सलियों के हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किए गए हैं। हालांकि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
बीजापुर जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम जांगला थाना क्षेत्र के छोटे तुंगाली के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली थी कि जांगला थाना क्षेत्र के छोटे तुंगाली में हथियारबंद नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। इसके बाद नक्सलियों को घेरने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा बल के जवानों को इस इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। वहीं नक्सलियों ने जवानों को जंगल में आता देख उन पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को जवानों ने ढेर भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here