सोनिया गांधी ने राजस्‍थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

0
138


नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अब लोकसभा को छोड़ राजस्थान के रास्ते से राज्यसभा पहुंचने के लिए आज विधानसभा में नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत,प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं साथ रहे। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज सोनिया राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची। उनके साथ पुत्र राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी जयपुर पहुंचे । दिल्ली से विशेष विमान से आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंंचने पर पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं और समर्थकों का भारी हुजूम भी उनके साथ था। आपकों बता दें कि इस समय सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं। सोनिया के नामांकन के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here