रतन टाटा ने मुंबई में 165 करोड़ रुपये की लागत से बनाया कुत्तों का हॉस्पिटल

0
27053


मुंबई। रतन टाटा देश के सबसे लोकप्रिय उद्योगपतियों में से एक हैं। टाटा समूह बड़े स्तर पर दान करता है। रतन टाटा को खास तौर पर कुत्तों से बड़ा लगाव है। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट एक डॉग हॉस्पिटल बनाना था जो अब पूरा हो चुका है। वह देशभर में डॉग हॉस्पिटल्स बनाना चाहते हैं और इसकी शुरुआत मुंबई से हो चुकी है। 165 करोड़ रुपये की लागत से बने इस डॉग हॉस्पिटल का उद्घाटन अगले महीने हो सकता है।
रतन टाटा ने कहा है कि डॉग एक परिवार के किसी दूसरे सदस्य की तरह ही होता है। उन्होंने कहा, मैंने जीवनभर कई पेट्स रखे हैं और मुझे इस हॉस्पिटल की अहमियत पता है। उन्होंने एक पुराना वाकया याद करते हुए कहा कि उन्हें एक बार एक कुत्ते को यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा ले जाना पड़ा था क्योंकि उसे जॉइंट रिप्लेसमेंट की जरूरत थी लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सके और कुत्ते के जॉइंट एक पोजिशन में फिक्स करना पड़ा। उन्होंने कहा, इस घटना ने मुझे दिखाया कि एक वर्ल्ड क्लास वेटनेरी हॉस्पिटल क्या कर सकता है। इस हॉस्पिटल को बनाने में 165 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह एक 5 मंजिला इमारत है जिसमें 200 पालतू जानवरों का एक समय पर इलाज हो सकता है। यहां डॉक्टरों की पूरी एक टीम होगी जिसका नेतृत्व ब्रिटिश डॉक्टर थॉमस हीथकोट करेंगे। वह इसके लिए मुंबई शिफ्ट हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here