गैंगलीडर सहित 3 वाहन चोर गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन बरामद

0
1638

हरिद्वार। दुपहिया वाहन चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंगलीडर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी के 16 दुपहिया वाहन भी बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि थाना पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुखिया सहित तीन आरोपियों रहमान अली, सरफराज अली व इकरार उर्फ मिर्जी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। बताया कि आरोपियों द्वारा पथरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर रानीमाजरा के जंगलों में बने पक्के मकान से चोरी के अन्य 15 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए।
एसएसपी ने बताया कि गिरोह के मुखिया इकरार पर लड़ाई झगडे के भी मुकदमे दर्ज हैं। इसका उद्देश्य लड़कों का गैंग बनकर मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए अपना उल्लू सीधा करना था। उन्होंने बताया कि थाना पथरी पुलिस की दिन—रात मेहनत कर हासिल की गई इस बड़ी सफलता एवं तेजतर्रार कार्यश्ौली पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रहमान अली पुत्र तज्जुमल निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार, सरफराज अली पुत्र सय्याद निवासी नसीरपुर कलां, इकरार उर्फ मिर्ची पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार के निवासी हैं। एसएसपी ने बताया कि इनके पास से चोरी की 15 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुयी है। इस गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम मेंं सीओ लक्सर, निहारिका सेमवाल, एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, एसआई नवीन सिह चौहान, एसआई महेन्द्र पुण्डीर, एसआई विपिन कुमार, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, कांस्टेबल सुखविन्दर, कांस्टेबल दौलत, कांस्टेबल सुबोध, कांस्टेबल अनिल पंवार, कांस्टेबल रविदत्त शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here