मारपीट व गोली चलाने वाले पांच गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

0
215
  • मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य 3 को भी पुलिस ने पकड़ा

देहरादून। सरेराह मारपीट व गोली चलाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने मात्र कुछ घंटो में ही गिरफ्तार लिया है। जिनके कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुआ है। घटना में एक युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है जिसका उपचार जारी है। मामले में मौके पर उपद्रव करने वाले तीन लोगो को भी पुलिस ने पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी ने गोली मार दी है जो उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गयी वहीं कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी से पूछताछ की गयी। घायल दीपक द्वारा बताया गया कि रविवार शाम शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार द्वारा हाथीखाना चौक रायपुर पहुंचे इनके द्वारा मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली गई। इनमे से अनुज रावत द्वारा एक व्यक्ति रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को गार्ड समझ कर टिप के दस रूपये देने लगा। रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहौल तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर प्रथम पक्ष के 4 व्यक्तियो के साथ द्वितीय पक्ष जीतू , रिंकू व वैभव के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई। इस बीच जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुलाया। इसके बीच घटनास्थल के आगे एक काले रंग की कार खड़ी थी। जिसको द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष की कार समझ कर उसके पास गए। मारपीट और झगड़े की आवाज सुनकर तृतीय पक्ष अंशुल अपनी कार को हटाने लगा तो द्वितीय पक्ष के लड़को द्वारा अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसपर तृतीय पक्ष अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के दीपक के पैर पर गोली मारी गई और उसे घायल किया गया। घटना में इसके अतिरिक्त तृतीय पक्ष अंशुल का दाहिने हाथ में फैक्चर है व द्वितीय पक्ष जीतू के सर में चोट है। उक्त प्रकरण में पुलिस ने घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर जान से मारने का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गोली चलाने वाले आरोपी राज किशोर मौर्य, शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल को गिरफ्तार किया गया व आरोपी राज किशोर मौर्य की निशानदेही पर उसकी लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किये गये। मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन लोगों रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को भी धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here