मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सीएम आवास कूच, किया प्रदर्शन

0
151

देहरादून। मानदेय बढ़ाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर आज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा वेरीकेटिंग लगाकर रोका गया। जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियंा वहीं बैठ गयी और धरना देकर प्रदर्शन किया।
अपनी मांगों को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश भर से राजधानी देहरादन में एकत्र हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सीएम आवास कूच किया गया। जिन्हे पुलिस प्रशासन द्वारा हाथीबढ़कला के समीप बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गयां जिस पर गुस्सायी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वहीं बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि हम सरकार से कई वर्षो से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार द्वारा इस मामले में कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होेने कहा कि प्रशासन द्वारा हमसे अन्य विभागों के काम भी लिये जाते है लेकिन उसका कोई अलग से भुगतान नहीं किया जाता है। उन्होने कहा कि हमारा वेतन भी समय पर नहीं मिल पाता है जिससे हमारे परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि हम लगातार 25 वर्षो से अपनी आवाज सरकार के सामने रख रहे है। लेकिन हमारी बातों को किसी सरकार द्वारा नहीं सुना जाता हैं। उन्होने कहा कि इन सब बातों का पता सम्बन्धित विभाग की मंत्री को भी है लेकिन वह भी हमारी बातों को महिला होते हुए भी सुनने को तैयार नहीं है। समाचार लिखे जाने तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here